अगर कैमरे मे न होता रिकार्ड, तो आप करते ही नहीं यकीन, यहाँ हवा मे उड़ने लगा सोफा, देखें VIDEO

दुनिया की ख़बर

न्यूज़ डेस्क : तेज आंधी-तूफान में पेड़ गिरने, साइनबोर्ड उखड़ जाने जैसे वाकये तो आपने कभी सुने और देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी तूफान में सोफा उड़ते हुए देखा है? दरअसल ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार वीडियो तुर्की की राजधानी अंकारा का है। यहां आए एक भयंकर तूफान में सोफ आसमान में उड़ने लगा। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें नजर आता है कि उड़ता हुआ सोफा एक दूसरी इमारत से जाकर टकरा जाता है।

https://twitter.com/GuruOfNothing69/status/1658932091197833217?s=20

इसी वीडियो को गुरु ऑफ नथिंग के नाम से जाने जाने वाले एक ट्विटर हैंडल द्वारा साझा किया गया था। शॉर्ट वीडियो में शुरुआत में एक वस्तु आसमान में उड़ती नजर आ रही है। जैसे ही कैमरा ज़ूम इन करता है, पता चलता है कि यह वास्तव में एक सोफा है। कुछ सेकंड के भीतर, तेज हवाएं सोफे को दूसरी इमारत से टकराने के लिए मजबूर करती हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।

इस वीडियो पर एक यूजर ने कहा, ‘कल्पना कीजिए कि आप अपनी खिड़की से बाहर देखते हैं और एक सोफा आपकी ओर उड़ता हुआ आता नजर आता है।’ वहीं, एक दूसरे व्यक्ति ने कहा, ‘कल्पना कीजिए कि एक फ़्लाइंग काउच…मनुष्य द्वारा मार गिराया जा रहा है।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अलादीन का रीमेक बनाने की जरूरत है जिसमें उसके आने-जाने का साधन बदला हुआ होगा।’

एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ऐसा केवल तुर्किये में हो सकता है।’ एक शख्स ने कहा, ‘इस सोफे पर बैठना पसंद करूंगा और कभी लैंड नहीं करूंगा।’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *