सहारनपुर: सहारनपुर में नानौता क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में भूमिया खेड़ा की चारदीवारी के लिए खोदी जा रही नींव के दौरान मुगल काल के 400 सिक्के निकले हैं। यह सिक्के चांदी के हैं। यह सिक्के तीन सौ से अधिक साल पुराने बताए जा रहे हैं और प्रत्येक सिक्के की कीमत तीन हजार आंकी गई है। पुलिस ने इस स्थल को अपनी निगरानी में लिया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि यहां के नानौता इलाके में एक मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान मुगल काल के करीब 400 सिक्के मिले हैं। पुलिस ने स्थल को अपनी निगरानी में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने कहा कि यहां हुसैनपुर गांव के सती धाम मंदिर में चारदीवारी बनाने के लिए मिट्टी खोदते समय रविवार रात कुछ मजदूरों को सिक्के मिल गए।खोज की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया।
जैन ने कहा कि अरबी भाषा में शिलालेख वाले सिक्कों का उपयोग मुगल काल के दौरान किया गया था। एसपी ने बताया कि पुरातत्व विभाग सिक्कों की जांच कर उन्हें बनाने में प्रयुक्त धातु की पुष्टि करेगा।