देहरादून: अभी सोशल मीडिया में कुछ दिन पहले सूचना वायरल की गई थी जिसमें लोगों का कहना था कि बिंदुखत्ता भी पूरा अतिक्रमण की जद में है और वह भी हटाया जाएगा और इस तरीके से लोग गुमराह हो रहे थे परंतु अब इसी मामले में सीएम धामी ने एक बाइट दी है । जिसमें उन्होंने बताया है कि अतिक्रमण को लेकर हमारा उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं है।
किसी को भी परेशान करना हमारा उद्देश्य नहीं है लेकिन देवभूमि की इस पवित्र धरा पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। जहां भी इस तरह के कृत्य किए गए हैं उन पर कठोर कार्रवाई अवश्य की जाएगी। pic.twitter.com/ABl2dcELiW
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) May 26, 2023
सीएम धामी ने कहा कि अतिक्रमण को लेकर हमने दिशानिर्देश जारी किए हैं और किसी को परेशान करना हमारा उद्देश्य नहीं है। पिछले कुछ सालों में जिन लोगों ने वन भूमि या धार्मिक आड़ में प्रतीक खड़े किए हैं वह सब अतिक्रमण की जद में आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जो वर्षों वर्षों से वन पंचायत पर अध्यासित हैं जो गोट हैं खत्ते हैं ऐसे लोगों को परेशान करना कतई भी हमारा उद्देश्य नहीं है।और अगर इस प्रकार की गतिविधियां कोई करेंगे तो हम उन्हें भी मॉनिटरिंग करेंगे।