दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहा पर एक सनकी आशिक ने 16 साल की नाबालिग लड़की की हत्या (Delhi Minor Girl Murder) कर दी है. हत्या की यह वारदात सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई है. आरोपी साहिल ने किशोरी पर चाकू से हमला किया और फिर 20 बार चाकू से वार किए. बाद में आरोपी ने किशोरी पर पत्थर से भी हमला किया. फिलहाल, आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. प्रेम-प्रसंग (Love Affairs Issue) से जुड़ा यह मामला है.
दिल्ली के शाहबाद डेरी में एक नाबालिग मासूम गुड़िया को चाकू गोद-गोदकर मारा गया और उसके बाद पत्थर से उसे कुचल दिया गया। दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं। सब हदें पार हो गई हैं। मैंने अपने इतने सालों के करियर में इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा। pic.twitter.com/0kC4ht4q1f
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 29, 2023
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के शाहबाद के डेरी इलाके की यह घटना है. 16 साल की किशोरी साक्षी अपनी दोस्त नीतू के बेटे के बर्थडे पर जा रही थी. इस दौरान साहिल नाम के युवक ने उसे रोक लिया. दोनों के बीच बहसबाजी हुई और फिर आरोपी ने किशोरी पर चाकू से 20 से ज्यादा बार वार किए. इसके बाद युवक ने किशोरी पर पत्थर से भी हमला किया और छह बार उसका चेहरा कुचल दिया.
The accused (Sahil) is 20 years old. 6 teams have been formed to arrest the accused. Our probe is underway. His parents are cooperating in the matter. The accused will be arrested soon: Raja Banthia, Addtl DCP, Outer North, Delhi pic.twitter.com/YhKdUUakoC
— ANI (@ANI) May 29, 2023
पुलिस के मुताबिक, साहिल और साक्षी की दोस्ती थी, लेकिन बीते कल उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. साक्षी जब अपनी दोस्त नीतू के बेटे के बर्थडे में जा रही थी तो इसी बीच आरोपी युवक ने साक्षी को रास्ते मे रोका और उसपर कई बार चाकू से हमला किया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में सभावित ठिकानों पर रेड कर रही है.
पड़ोसी है आरोपी, फ्रिज रिपेयर करता है साहिल
आरोपी सहिल फ्रीज और एसी रिपेयरिंग का काम करता है. लड़का-लडक़ी काफी वक्त से रिलेशनशिप में थे और एक दूसरे को काफी पहले से जानते थे. आरोपी साहित 20 साल का है औऱ बात बंद होने के चलते वह गुस्से में था. पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटा ली है और बताया जा रहा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा. साहिल के पिता ने बताया कि उनके फरार होने की बात झूठी है और वह जांच में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने ही साहिल के बारे में पूरा जानकारी पुलिस को दी है.